उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिला से रामपाल श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहे है की, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रामपाल के पुरे पिरवार ने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है। रामपाल एक मजदुर है जब इनके साथी मजदुर कोरोना का टीका लगवाने जा रहे थे तो इन्होने ने सोचा कोरोना तो अब खत्म हो गया है तो मैं टीका क्यों लगवाए। लेकिन लोगो द्वारा समझाए जाने पर इन्होने टीका लगवा लिया