हमारे श्रोता जयप्रकाश ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि सभी लोगो को कोरोना का डोज़ लगवाना चाहिए। कोरोना का टीका जब नहीं था तब कई लोगों की कोरोना से जान गई। जब से टीका आया है तब से मृत्यु दर घटा है ,इसलिए सभी लोग कोरोना टीका का दोनों डोज़ लगवाए और बूस्टर डोज़ भी लगवाए।