उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से राहुल कुमार यादव श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि , श्रमिक वाणी की टीम काफी अच्छा काम कर रही है कोरोना से सम्बंधित कार्यक्रम चला कर क्यूंकि इस से ये पता चलता है की कोण कोण वैक्सीन लगाया है और कोण नहीं। तथा ये कह रहें हैं की कोरोना अभी गया नहीं है तो साबुन से हाथ को धोएं, मास्क का इस्तेमाल करें आदि.