उत्तरप्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मेवाकी टोला क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के श्रमिक निवासी से कोरोना टीका लेने हेतु बातचीत कर रहे हैं। श्रमिक निवासी बता रहे हैं कि उन्हें कोविशिलड टीका लगवाने के बाद बुखार नहीं आया। हालांकि जहाँ टीका लगा था उस स्थान पर दो दिन तक दर्द बना हुआ था
