उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर से नगेंदर श्रमिक से कह रहें हैं की, देश में अब तक लगभग र लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चूका है. कुछ का पहला डोज़ तो कुछ का दूसरा, अब तो लोग बूस्टर डोज़ भी लगवा रहें हैं. इनका कहना है की हालांकि सरकार ने बूस्टर डोज़ लेने का समय दूसरे डोज़ के नाइन महीने के बाद का रखा था लेकिन इस समय में बदलाव कर के इसका समय कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज़ के छह महीने बाद कर दिया गया है.