झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बोकारो में कोयला खनन के दौरान सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र की सलेक्टेड ढोरी ओपेनकास्ट माइंस के फायर जोन में कोयला खनन के दौरान बड़ी घटना घटी है। पोकलेन मशीन आपरेटर 35 वर्षीय महेंद्र यादव की धधकते आग में जल कर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग उसे जलता हुआ देखते रहे, मगर कुछ नहीं कर सके। आग ने मशीन में बैठे महेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ड्राइवर दम तोड चुका था। जिसके बाद पोकलेन मशीन से किसी तरह झुलसे हुए शव के अंश को बाहर निकाला गया। महेन्दर झारखण्ड के हज़ारीबाग के रहने वाले थे। कोयला में लगे आग ने मशीन की डीज़ल के टैंक में भी आग पकड़ लिया और देखते ही केख़ते महेन्दर कंकाल में बदल गए। इसपर आंदोलन होने पर कंपनी ने मुआवजा दिया।