उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर से नागेंदर श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की अग्निपथ योजना को लेकर देश में किये गए ाआन्दोलनों में किये गए तोड़ फोड़ के लिए अब युवकों की गिरफ्तारी शुरू हो. इसी कर्म में जखनिया में भी कुछ युवकों की गिरफ्तारी कर जिला जेल भेज दिया गया.