मेरा नाम संजीत कुमार और मैं आपसे ये जानना चाहता हूँ कि यूडीआईडी कार्ड के लिए हमने अप्लाई किया है ,अभी तक दो ढ़ाई महीनें हो गए है लेकिन अभी तक यूडीआईडी कार्ड का कोई पता नहीं लग रहा है। तो उसके लिए कोई वेबसाइट या सोल्युशन है कि यूडीआईडी कार्ड हमारा बना है ,कब तक आ जाएगा ,क्योंकि जब मैं कस्टमर केयर में कॉल किया तो हमे बोला कि जहाँ से बनवाया है वहां पर जाकर संपर्क करें तो ये बात है तो अगर कहीं पे इसका कोई सोल्युशन है तो कृपया बताए मेरे को।