उत्तर प्रदेश के जामु से खेम सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुरेन पाल से बात कर रहें हैं, सुरेन पाल कह रहें हैं की पहले टमाटर जो की पचीस रूपी मिला करता था वो आज पचास रूपी हो गे हैं इसके साथ ही प्याज और दूसरी सब्ज़ियां सभी काफी महंगी हो गई हैं. इस महंगाई से काफी परेशानी हो रही है.