झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, तुकबेरा गांव में हेल्थ सेण्टर खुला रहा और गांव में वैक्सीन अधिकतर लोग ले चुके हैं. लोग यहां जागरूक हैं कोरोना के सम्बन्ध में, लोग सामजिक दुरी का पालन करते हुए छठ मन रहें हैं.
