झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, पंचायत चुनाव को अब आरक्षण मुक्त कर देना चाहिए। क्यूंकि आरक्षण होने के कारण ऐसे लोग भी चुना का आते हैं जिन्हें सरकारी फंड, उसे इस्तेमाल करने आदि की भी जानकारी नहीं होती है. ऐसी परिस्तिथि में ऐसे उम्मीदवार जो की दूसरे जाती से हैं और वो सम्माज के लिए काम कर सकते हैं उन्हें मौक़ा ही नहीं मिलता है.