झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, वैसे पुलिस तो वाहन चेकिंग करती ही है लेकिन, परद्वा थाना अपनी अनोखे तरीके से दूसरे नंबर पे है. पड़वा थाना हर दिन समय बदल कर वाहन चेकिंग करती है और लोगों का चालान चाटने के जगह पहले उसे समझाती है हेलमेट आदि की अहमियत। इस से जनता काफी खुश है.