नौमान साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, कोरोना का खतरा अभी टाला ही नहीं और डेंगू ने लोगों को परेशान कर रखा है. उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में डेंगू के बारह हज़ार नए संक्रमित मामले सामने आये वहीँ अठाईस बच्चों समेत एक सॉ चौदह की मौत हुई है.