झारखण्ड के पलामू से शंकर साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, कोरोना कल के पहले रोज़गार का मसला नहीं होता था इतना लेकिन कोरोना काल में हर साल लोग मेट्रिक अन्तर पास तो कर ले रहें हैं लेकिन बेरोज़गारी उतनी ही बढ़ रहीं हैं.