गाज़ियाबाअद से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी देते हुए बोल रहें हैं की, कोविड के कारण मज़दूरों की नौकरी चुटी जा रही है. मज़दूर टिका करण के पंजीकरण के लिए पैसे दे रहें हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनका टिका करण नहीं हो पा रहा है वो टिका लगवाने सेण्टर जाते हैं लेकिन उन्हें वहां से बहाना कर के वापस कर दिया जाता है. मज़दूर को ऐसे में न कोई टिका मिल रहा है और ना ही उस दिन की मज़दूरी मिल रही है.