तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि तिरुपुर सिडको में कोरोना वैक्सीन के लिए कहाँ जाना होगा ?

Comments


जी आपको बताना चाहते हैं कि आप कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। सबसे पहले आप ब्राउजर में cowin.gov.in को ओपेन करें। फिर इसके बाद पीली रंग की पट्टी पर Registrations/Sing in yourself नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें। नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें Registrations/Sing in for vaccinations लिखा होगा, उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप एंटर कर दें। हालांकि ओटीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दें। पहचान पत्र में उसी कार्ड की जानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें।वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपकी नाम और अन्य जानकारी के नीचे डोज 1 लिखा नजर आएगा, उसके नीचे शेड्यूल का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर शेड्यूल नाऊ का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर दें। इसके बाद पिन नंबर टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर पिनकोड टाइप कर दें और सर्च पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने दिन और करीबी वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी सामने आ जाएगी, जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं।
Download | Get Embed Code

May 27, 2021, 7:23 a.m. | Tags: coronavirus   int-PAJ   covidvaccine   int-CM   COVID21