दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से 'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कहते है कि प्रधानी चनाव प्रचार जोर शोर से हर जगह हो तो रहा है परन्तु कोई भी ग्राम के मुखिया सही से कोई कार्य नहीं करते है और लोगों की समस्याओं को भी नहीं सुनते है।