तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से मीना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ने एक प्रवासी महिला से साक्षात्कार लिया। प्रवासी महिला बता रही हैं कि वह कार की व्यवस्था करके 9 अन्य प्रवासी कामगारों के साथ खुद आई थी। लेकिन यहां काम की उपलब्धता पहले जैसी नहीं है इसलिए अब वे वापस अपनी मर्जी से घर जा रही हैं