-अहमदाबाद में कोरोना महामारी के बहाने श्रमिक अन्नपूर्णा योजना पर सरकार का ब्रेक, मजदूरों के पेट पर सरकार की पिस्तौल। -सूरत ट्रक-ट्रैक्टर के बीच हादसा, फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 14 की मौत। - गुजरात में रोजगार की जानकारी देने वाला रोजगार सेतु कॉल सेंटर का आगाज। -सूरत के सिविल अस्पताल में महामारी में जरूरत पड़ी तो काम पर रखे 600 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, कोरोना कम हुआ तो 470 को निकाला। - गुजरात में कोविड-19 के 485 नए ममले, 709 ठीक हुए, दो मौतें हुईं। -अहमदाबाद सहित राज्य के 4 महानगरों में 31 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू: CM रूपाणी। - सूरत के प्रोसेसर्स बोले-डेढ़ माह में कोयले की कीमत 35% बढ़ी, कलर, केमिकल में 20% की बढ़ाेतरी हुई; हम भी जॉब चार्ज बढ़ाएंगे।