दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से नन्द किशोर,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ठण्ड का कहर अभी भी जारी है। घाना कोहरा चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। कोहरे के कारण लोगों को आगे की दूरियाँ भी दिखाई नहीं दे रही है। मज़बूरन रोजी रोटी के लिए गाड़ी ले कर निकलते लोगों को बहुत समस्या हो रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...