मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि आज धनबाद के जाने-माने रेलवे ट्रेड यूनियन के मजदूर नेता कामरेड संतोष कुमार दत्ता का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि मजदूरों की मांगों को लेकर कई बार उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। 1974 के स्ट्राइक ने उन्हें गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में रखा गया। जिसके बाद उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल में भेजा गया था।वे धनबाद रेल मंडल ईस्टर्न रेलवे के 20 दशक तक शाखा सचिव रह चुके थे। उनके निधन की खबर से रेलवे ट्रेड यूनियन के मजदूर साथियों में खासी मायूसी देखी जा रही है।