प्रयागराज से मनीष कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं की वे एक दिव्यांग व्यक्ति हैं अगर साझा मंच के प्रयास से इन्हे कही नौकरी मिल जाए तो साझा मंच के सदा शुक्रगुजार होंगे
प्रयागराज से मनीष कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं की वे एक दिव्यांग व्यक्ति हैं अगर साझा मंच के प्रयास से इन्हे कही नौकरी मिल जाए तो साझा मंच के सदा शुक्रगुजार होंगे
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि साझा मंच किसी को रोज़गार दिलाने का कार्य नहीं करता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आपको रोज़गार चाहिए तो आप अपने नज़दीकी ज़िला रोज़गार कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा लें। रोज़गार कार्यालय में समय-समय पर रोज़गार मेलों का भी आयोजन होता रहता है, जिसमें देश भर से कम्पनियाँ योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भाग लेती हैं। साथ ही निजी या सरकारी क्षेत्र के अन्य पदों पर भी रोज़गार कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति होने की स्थिति में उस पद के सापेक्ष योग्यता रखनेवाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को उस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलावा पत्र भेजा जाता है। आप अगर किसी पद के सापेक्ष योग्यता रखते हैं, तो निश्चित रूप से आपको उस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रोज़गार कार्यालय से सूचना भेजी जाएगी और हम उमीद करते हैं कि आपको रोज़गार अवश्य मिलेगा,साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Nov. 29, 2020, 8:07 p.m. | Location: 1129: UP, Allahabad | Tags: int-PAJ unemployment