नमस्कार साथियों,हमें पूरी उम्मीद है कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में आप अपना और अपनों का ख्याल रख रहे होंगे। याद रखें कि जब भी घर से बाहर जाना हो मुंह में मास्क लगा होना चाहिए और जितना हो लोगों से दूरी बनाकर रखें। साथियों, इसके साथ ही मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम "अब मैं बोलूंगी" कार्यक्रम के साथ जल्दी ही और भी नई कहानियां लेकर आ रहे हैं। लॉकडाउन, कामकाजी महिलाओं के लिए दोहरी भूमिका नई चुनौतियां लेकर आई, उनपर बच्चों, परिवार और घर का बोझ हर हाल में बढ़ा था। अभी आप हमें बताइये किस तरह आपने घर-परिवार को संभाला ? वर्तमान में यानि इस कोरोना संकट में आप क्या कर रही हैं ?क्या आपको शहर में काम करने में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है? इससे जुड़ी अपनी राय-प्रतिक्रिया,अनुभव ज़रूर साझा करें नंबर तीन दबाकर। आने वाले रविवार शाम 7 बजे सुनना ना भूलें— "अब मैं बोलूंगी" धन्यवाद.