उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद ज़िला से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है और कितना राशि लोन प्राप्त कर सकते है? इसके लिए कौन से दस्तावेज़ लगते है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के इलाहाबाद ज़िला से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है और कितना राशि लोन प्राप्त कर सकते है? इसके लिए कौन से दस्तावेज़ लगते है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि हमारी जानकारी एवं सूचना के अनुसार कोई भी बैंक सिर्फ़ पैन कार्ड के आधार पर ऋण नहीं देता। ऋण देने से पहले वह ऋण माँगने वाले की आर्थिक स्थिति और ऋण चुकाने की उसकी क्षमता के बारे में जाँच-पड़ताल करने और संतुष्ट होने की स्थिति में ही उसे ऋण स्वीकृत करता है। साथ ही वह यह भी देखता है कि अगर ऋण लेने वाला व्यक्ति किन्हीं कारणों से ऋण की अदायगी नहीं कर पाया या न करना चाहे, तो वह अपनी ऋण में दी हुई रक़म कैसे वसूल सकता है! और इसके लिए वह सामान्यतया ज़मीन-जायदाद के काग़ज़ात या फिर नौकरी से सम्बंधित काग़ज़ातों को अपने यहाँ गिरवी रखवाता है और तब तमाम प्रमाणपत्रों को जमा करवाते हुए आवश्यक लिखापढ़ी की बाद आपको ऋण देता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि ऐसे भ्रामक दावों में न पड़ते हुए व्यक्तिगत रूप से बैंक से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें, ताकि आप भविष्य में होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से बच सकें, धन्यवाद।
Sept. 29, 2020, 11:32 a.m. | Tags: int-PAJ rural banking