उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ से शेषनाथ ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका परिवार का राशन कार्ड उनके नाम से ही हो गया है। अब वो अलग से विकलांगों का राशन कार्ड कैसे बनवा सकते है ?

Comments


आपको आधार कार्ड ,अपना परिचय पत्र , आय प्रमाण पत्र , विकलांगता प्रमाण पत्र और फ़ोटो के साथ तहसील में आवेदन करना है। इससे राशन कार्ड मिल जाएगा। जब तक राशन कार्ड नहीं मिलता है ,आप अपना आधार कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ कोटे से राशन प्राप्त कर सकते है। अगर कोटेदार राशन देने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत लिखित रूप में कर सकते है
Download | Get Embed Code

Sept. 21, 2020, 4:37 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS