हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साझा मंच से सवालों के ज़वाब मिलते है। साथ ही बताया कि वो दृष्टिबाधित है और बैंक से जब लोन के लिए बात करने गए तो बैंक वालों द्वारा उन्हें लोन नहीं दिया गया। उन्हें कहाँ गया कि दृष्टिबाधितों को लोन का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस पर आगे क्या करना पड़ेगा ?इस पर कहाँ शिकायत दर्ज़ करनी पड़ेगी ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आपने ये नहीं बताया कि आपको किस तरह का या किस कार्य हेतु बैंक से ऋण चाहिए। आप दुबारा बैंक ऋण के उद्देश्य को शामिल करते हुए अपने राज्य और ज़िले के नाम के साथ अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Aug. 24, 2020, 1:40 p.m. | Tags: int-PAJ disability rural banking