उत्तरप्रदेश राज्य के ज़िला बलिया से भोलू प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका मित्र का यूडीआईडी कार्ड का रिसीविंग खो गया है और यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दोबारा आवेदन करने पर आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है। तो अब यूडीआईडी कार्ड कैसे बनेगा। अगर कोई शिकायत दर्ज़ करने के लिए हेल्पलाइन नंबर है तो उसकी जानकारी चाहिए
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आप यूडीआईडी कार्ड के हेल्पलाइन नम्बर- 1800-110-708 या इसके निदेशक कार्यालय नम्बर- 011- 24369054 या सचिव कार्यालय नम्बर- 011- 24369055 पर कॉल कर सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Aug. 6, 2020, 9:09 p.m. | Tags: int-PAJ disability int-CM