विदिशा, मध्य प्रदेश से वीo केo पटेल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पुणे में एक व्यक्ति ने लगभग तीन लाख रुपए क़ीमत का मास्क बनवाया है और शोलापुर में एक व्यक्ति ने चाँदी का। ये मास्क कोरोना-संक्रमण से कितना बचाव कर पाएगा, ये तो नहीं पता, लेकिन इसके माध्यम से उनके शौक़ ज़रूर पूरे हो रहे हैं। जब पूरा देश रोज़ी-रोटी के संकट से जूझ रहा है, उस समय इस तरह के शौक़ शुभ संकेत नहीं हैं।