विदिशा, मध्य प्रदेश से वीo केo पटेल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से आज के ताज़ा समाचार बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में चालू हो जाएँगीं बसें, कोरोना मृतकों की संख्या छः लाख अट्ठारह हज़ार सात सौ पहुँची, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली अभी भी कोरोना-संक्रमण में सबसे आगे, आठ पुलिस वालों का हत्यारा विकास दूबे अभी भी पुलिस गिरफ़्त से बाहर।