दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि कोरोना-संक्रमण के भय से बढ़ते सेनेटाईजर के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों में त्वचा-सम्बन्धी बीमारियाँ फैल रही हैं तथा एन नाईन्टी मास्क के ज़्यादा प्रयोग से चेहरे की त्वचा पर लाल निशान पड़ जा रहा है। इन परेशानियों को देखते हुए हमें सावधानी के साथ इन्हें इस्तेमाल करना चाहिए।