1.नारोल स्थित रानी पुर ताजिया सिंटेक्स कंपनी में 20 से 25 श्रमिकों को अप्रैल माह में काम करवाने के बाद अभी तक नहीं दिया वेतन। 2.कोरोना अब बीमारी से ज्यादा उद्योग बन गया है ,रेलवे ,मेडिकल स्टोर ,किराना स्टोर ,खानगी अस्पताल, सरकार ,अधिकारी सब लोग कमा रहें है बस मजदूर और माध्यम वर्ग ही पिसा रहा है। 3.उत्तरप्रदेश से अन्य राज्य में रोज़गार के लिए जाना है तो अब लेनी होगी यूपी सरकार की मंजूरी। 4.आज से अहमदाबाद में घरेलू फ्लाइट शुरू ,श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अब हवाई सेवा में भी पॉलटिक्स। 5.शहर में आज से शुरू हुआ हीरा बाजार ,सोशल डिस्टेंसिग का करना पड़ेगा पालन। 6.अहमदाबाद में गर्मी का प्रकोप 43.3 डिग्री पारा कोरोना के नए 310 केस दर्ज 25 लोगों की मृत्यू 7.गुजरात पर 1 से 3 जून तक भयंकर बवंडर का खतरा ,अरबी समुद्र में साइक्लोन का पैटर्न तैयार। 8.श्रमिक सोशल ट्रेन के टिकट का कलाबजर ,निशुल्क टिकट का श्रमिक दे रहें हैं पैसा।