मैं सुहेल अहमद बोल रहा हूँ, उत्तर प्रदेश, आज़मगढ़ से! मैं साझा मंच, मोबाइल वाणी से एक जानकारी प्राप्त करना चाहता हूँ....जानकारी इस प्रकार है....जो टीबी स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है उसका नम्बर हम जानना चाहते हैं ये जानने के लिए कि गवर्नमेंट से टीबी वाले रोगी को क्या-क्या सुविधा मिलती है और निःशुल्क इलाज होता है या चार्ज लिया जाता है गवर्नमेंट हॉस्पिटल में? उनको कैसे दवाईयाँ दी जाती हैं? टीबी केयर का कस्टमर हेल्प नम्बर हमको प्रोवाइड कराया जाए! धन्यवाद!

Comments


टीबी रोगी परामर्श प्राप्त करने के लिए इस टोल फ्री नंबर पर 1800-11-6666 कॉल कर सकते हैं और उपचार के लिए जानकारी ले सकते है। यह हेल्पलाइन नंबर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
Download | Get Embed Code

May 12, 2020, 6:41 p.m. | Tags: int-PAJ   health   disease