हमारा नाम पड़ेगा विशाल कुमार! मैं बिहार से बोल रहा हूँ! मन लीजिये कि यदि आधार कार्ड में गलत सूचना चली गयी है तो उसको सही कैसे करवाया जा सकता है? दूसरी बात यह है कि यदि किसी का आधार कार्ड 'एक्स्ट्रा' बन गया है...एक इस्तेमाल हो रहा है और एक इसी तरह पड़ा हुआ है तो इससे कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी? या यह कोई कानूनन अपराध तो नहीं है? यदि है तो बताईये, हम इसका पालन करेंगे! आप हमको बताईये! जो नम्बर मैंने आपको बताया था 8795250730 वो अब बंद हो चुका है! धन्यवाद दोस्तों!