बिहार राज्य से विशाल कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि आधार कार्ड में सुधार करवाने की क्या प्रक्रिया है ?

Comments


आधार कार्ड में डिटेल्स बदलने के दो रास्ते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन, पर ऑनलाइन में सिर्फ आप अपना एड्रेस ही बदल सकते हैं। बाकी डीटेल्स जैसे नाम, पता, जन्मतिथि / आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, संबंध स्थिति, आइरिस, फिंगर प्रिंट्स और फेशियल फोटोग्राफ के लिए आपको ई-सेवा केंद्र जाना होगा। ऑनलाइन में अपनी एड्रेस को बदलने के लिए पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ओ.टी.पी की मदद से UIDAI/ आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल खोलनी होगी और फिर सही एड्रेस एंटर करके एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जिसमें आपकी एड्रेस सही हो, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आपके नाम का बिजली का बिल या पानी का बिल इत्यादि। ऑफलाइन में आधार कार्ड की डिटेल्स बदलने के लिए आपको ई-सेवा केंद्र अपने उन दस्तावेजों के साथ जाना होगा जिन पर आपकी डीटेल्स सही है, वहां आपको एक फॉर्म में अपनी सही डिटेल्स लिखकर वहां बैठे अधिकारी को देना होगा। जिसके बाद वे आप की डिटेल्स कंप्यूटर में एंटर करके आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट, और आंखों को स्कैन करके वेरीफिकेशन करेंगे। आपको अपनी एक डिटेल्स बदलने के लिए ₹ 20 से ₹ 25 देने होंगे, अगर आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ बदलनी है तो आपको दोनों मिलाकर ₹40 से ₹50 देने होंगे। आखिर में वह अधिकारी आपको अद्यतन अनुरोध संख्या देंगे होने जिससे आप ऑनलाइन में चेक कर पाएंगे कि आपकी डीटेल्स बदली है कि नहीं। अगले 10 से 14 दिनों के अंदर आपको अपना आधार कार्ड अपने पते पर मिल जाएगा, और इसमें देरी होती है तो आप ऑनलाइन में भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

May 31, 2020, 6:32 p.m. | Tags: int-PAJ   UID