हमारे श्रोता विष्णु पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते है जिन्हे अपने परीक्षा को लेकर मन में बहुत आशंका होती है की वो पास कर पाएंगे या नई। इसी विषय में विष्णु का कहना है की बच्चों को सदा ही बिना किसी तनाव में आकर पढ़ाई करना चाहिये खास कर के परीक्षा के समय बिलकुल तनाव में नहीं आना चाहिए। क्यूंकि पढाई सिर्फ शांत मन से हो सकती हैं।