तमिल नाडु राज्य के तिरपुर जिला से मीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके कम्पाउंड में बोरवेल का पानी है जिसे पूरा मोहल्ला स्तेमाल करता है,साथ ही कहा की उस बोरवेल के पानी को एक बच्चा खेल खेल में पि गया जिससे उस बच्चे की मौत हो गई जांच के बाद पता चला की उस बोरवेल में एक जेह्रीला साप मारा हुआ था जिससे पानी भी जेहेर बन गया था इस घटना से पुरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई हैं।