तमिलनाडु तिरपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तिरपुर में हर जगह गन्दगी फैली नजर आती है इसलिए सूखे कचरे जैसे कागज़ ,पत्री ,प्लास्टिक को अलग से और गीले कचरे को अलग से फेकना चाहिए। कचरे को कवर के साथ नहीं फेकना चाहिए क्योंकि जानवर कवर के साथ ही खाना खा जाते हैं जिससे उन्हें बहुत समस्या हो जाती है या उनकी जान भी चली जाती है । इसलिए हमलोगों को कूड़े कचड़े फेकने से पहले ध्यान देना चाहिए।