हरयाणा राज्य से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें "मैं कुछ भी कर सकती हूँ " कार्यक्रम बहुत पसंद हैं। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कमलेश जैसे बदमाश पुलिस के हाथों से बच नहीं सकते हैं। सरला देवी के साथ जो कमलेश ने किया वो बहुत गलत हैं। एक तरह से कमलेश ने कानून का उलंग्घन किया हैं