हमारे एक श्रोता कालीचरण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि साझा मंच मोबाइल वाणी , सोशल मीडिया से कई गुणा बेहतर हैं। साझा मंच जो मज़दूरों के हित में कार्य करते हैं ,मज़दूरों सम्बंधित जानकारी व ख़बर साझा की जाती हैं वो उन लोगों के लिए लाभकारी हैं जिनकी पहुँच सोशल मीडिया के काफ़ी दूर हैं। मोबाइल वाणी एक अच्छी सेवा हैं जिसमें लोग निशुल्क कई जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। यह सेवा भी सोशल मीडिया के अंतर्गत आते हैं और जो भी व्यक्ति इस सेवा के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हैं , देश भर के अवाम तक उनकी आवाज़ पहुँचती हैं।