उत्तर प्रदेश वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि साझा मंच मोबाइल वाणी में प्रसारित मैं कुछ भी कर सकती हूँ कार्यक्रम बहुत अच्छी लगती है।हमारे समाज में आज भी लड़के लड़कियों में लिंग भेदभाव किया जाता हैं। जो लड़के कर सकते हैं उससे बेहतर लड़कियां भी कर सकतीं है।कही न कही हमें और सुधार लाने की जरुरत है।