गुड़गांव हरियाणा उधोग बिहार से राम कर्ण और इनके साथ एक मजदुर भाई तसवर है। वे साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की वे 307 नंबर कम्पनी में काम करते हैं। और कम्पनी के द्वारा 16-17 माह से पीएफ काटा जाता था लेकिन जब भी पीएफ ऑफिस जाते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि पैन कार्ड और आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है इसमें सुधार कराओ। अतः पीएफ निकलवाने का कोई उपाय बताया जाए।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आधार और पैन कार्ड में आपके नाम पते आदि से संबंधित जानकारी पीएफ विभाग की डिटेल से अलग है तो आप इसमें सुधार करवा सकते हैं, आधार कार्ड में मात्र 30 रुपए शुल्क देकर आप अपनी जानकारी सही करवा सकते हैं, इसी तरह पैन कार्ड में आप ऑनलाइन भी अपना नाम सही करवा सकते हैं। इसके अलावा ये जानकारी भी आपको दे दें कि अगर आप खुद फॉर्म भरकर पीएफ दफ्तर में जमा करवाते हैं, तो आपको आधार कार्ड की जानकारी देने की ज़रूरत नहीं हैं। इस संबंध में पीएफ अधिकारी सुशांत कांडवाल ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं.
Download | Get Embed Code

Nov. 25, 2018, 9:10 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ   UID