राजस्थान राज्य से राणा राम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की वो दृष्टिबाधित हैं और उन्हें दूसरे राज्य का बस पास बनवाना हैं। उन्हें इसकी प्रक्रिया की जानकारी चाहिए।
राजस्थान राज्य से राणा राम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की वो दृष्टिबाधित हैं और उन्हें दूसरे राज्य का बस पास बनवाना हैं। उन्हें इसकी प्रक्रिया की जानकारी चाहिए।
Comments
बताना चाहेंगे कि दिव्यांगों के लिए कई राज्य सरकारों जैसे कि यूपी, हरियाणा सरकार ने फ्री बस सेवा की सुविधा दी है। जिसमें कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिए रोडवेज बसों में सफर कर सकते है। लकिन यात्रा के लिए अपने क्षेत्र के मुख्मय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र उनके पास होना चाहिए। तो इस संबंध में आप राज्य्थान परिवहन विभाग से संपर्क करें और जानें कि राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए बस सेवा में क्या सुविधा प्रदान की है। इसके बाद आप रोडवेज़ कर्यालय से बस पास बनवा सकते हैं।
Sept. 11, 2018, 11:47 a.m. | Tags: int-PAJ