उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से विनय कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि साझा मंच ऐसा मंच हैं जहाँ मज़दूर से जुड़ी सारी बातें जैसे वेतन संबंधित ,रोज़गार संबंधित ,पी.एफ संबंधित जानकारियाँ मिलती हैं एवं इसमें अपनी सारी शिकायतें एवं समस्या भी खुल कर साझा कर सकते हैं।विनय जी के अनुसार जिस तरह बॉर्डर में तैनात जवान देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार साझा मंच मज़दूरों का की रक्षा करता हैं।