मध्यप्रदेश से कालीचरण जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नंद किशोर जी के द्वारा दिल्ली की खबर प्रस्तुत किये हैं यह वास्तविक्ता सही है। कई जगहों पर जंहा मजदुर रहते हैं,वहां के मालिक मजदूरों पर अपना अधिकार जमा लेते हैं और उन्हें बाहर की सामग्री खरीदने से मना करते हैं,उनपर अपना दबाव जमाते हैं।दूसरी ओर बात पते की कार्यक्रम सभी के लिए एक प्रेरणा के श्रोत हैं। साझा मंच पर चल रहे सभी कार्यक्रम सुनने में बहुत अच्छा लगता है।