हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से, तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मजदूरों पर जो शोषण किया जा रहा है, इस पर आवाज उठाने की जरुरत है। कई बार देखा जाता है, कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को काम करवा लेने के बाद भी कम पैसा दिया जाता है। सभी संगठनो को मजबूत होकर मजदूरों के हक़ के लिए आवाज उठाने की जरुरत है । मजदूरों की स्थिति को देखते हुए कार्ल मार्क्स एवं लेनिन की निति लागु होनी चाहिए। देश में बहुत से शासन चलते आ रहे है, लेकिन अब मजदूरों का शासन भी होना चाहिए। और जहाँ मजदूरों पर शोषण की जाती है वहाँ आवाज उठाने की सख्त जरुरत है।