दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से हमारे संवाददाता रफ़ी ने सांझा मंच के माध्यम से श्री मति देवी जी के साथ बातचीत की। जिसमे श्री मति देवी जी से जो बतातीं हैं कि वे अपने परिवार के साथ ओखला कलोनी में अपना झुगी बना कर रहती हैं और कड़ी धुप में बैठ कर कतरन छटाई का कार्य करती हैं जिसमे उन्हें 200 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है।इस कार्य में उन्हें कई सारी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। पीने के लिए पानी टैंकर से बोतल में भर कर लाती हैं और उसी पानी को पी कर काम करती हैं लेकिन काम पुरे 30 दिन का नहीं मिलता है।