कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी बताते हैं कि सरकार के अधिकारी द्वारा बनाई गई कमिटी वाले फुटपाथ पर लगे दुकानों को कमिटी द्वारा हटा दिया जाता है। उधोग बिहार में कहा जाता है कि इस जगह में उधोग की काफी भरमार है कामगार लोगो को यहाँ आसानी से रोजगार मिल जाता है। लेकिन अगुवाई कर कमिटी वाले लोग फुटपाथ दुकानदारों से मोटी रकम की वसूली करते है।