दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी मजदुर भाइयों से यह कहना चाहते हैं कि वे अपना मजदुर कार्ड जरूर बनवा ले ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ आसानी से उठा सके।इसमें कई सरे लाभ है जैसे-अस्पताल में ईलाज कराने में,स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी इस कार्ड के माध्यम से लाभ मिलता है,अपना कोई कारोबार करने हेतु ऋण भी आसानी से उठा सकते हैं। सभी मजदुर भाइयों को अपना अधिकार को पहचानने की आवश्यकता है