दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी यह बताते हैं कि झमाझम बारिश होने के कारण कपासेड़ा गांव की नदियां में उफान आ गई जिससे नाली की गंदगी सड़क पर आ गई इससे लोगो को आवगमन करने में काफी परेशानी हो रही है।नगरपालिका की ओर से भी सफाई नहीं की जा रही है।गंदगी के कारण क्षेत्र में डेंगू,मलेरिया बढ़ने का खतरा बनता जा रहा है।अतः प्रसाशन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।