राजस्थान,जयपुर से कपिल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये दृष्टिहीन है। इनका कहना है, कि राजस्थान में सेंट्रल रेलवे ने 28 पोस्ट निकाली है, इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । अगर कोई रूचि रखते है,तो इनसे जरूर संपर्क करें ।

राजस्थान,जयपुर से कपिल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये दृष्टिहीन है। इनका कहना है कि जयपुर में फरवरी में संगीत प्रतियोगिता शुरू होने जा रहा है,जो इस पर रूचि रखते है,वे जरूर संपर्क करें ।

राजस्थान,जयपुर से कपिल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये दृष्टिहीन है। इनका कहना है कि राजस्थान में चार संगीत शिक्षकों के रिक्तियां। अगर कोई रूचि रखते है तो इनसे जरूर संपर्क करें ।

राजस्थान,जयपुर से कपिल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये दृष्टिहीन है। इनका कहना है कि जयपुर में फरवरी में संगीत प्रतियोगिता शुरू होने जा रहा है,जो इस पर रूचि रखते है,वे जरूर संपर्क करें ।

राजस्थान जयपुर से दीपेश जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि दृष्टिहीन व्यक्ति वो कर सकता है जो देखने वाले लोग नहीं कर सकते है।रविंद्र जैन शाहब ने दृष्टिहीन होते हुए भी कई फिल्मो में बेहतरीन संगीत दिया और समूर्ण जगत में अपना जगह बनाया है। जैन शाहब दृष्टिहीन व्यक्तियों को प्रोत्साहन और मागदर्शन भी किये है।जितने भी दृष्टिहीन व्यक्ति है वे ब्रेन लिपि भी सीख सकते है

राजस्थान जयपुर से कपिल वर्मा जी हमरी वाणी के माध्यम से बताया कि वे पूर्ण रूप से दृष्टिहीन हैं और एक सोफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं।अभी बहुत से स्टेट्स में दृष्टिहीनों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है जैसे-राजस्थान ,दिल्ली आदि में।रोजगार के लिए ब्लाइंड लोगों को घर से निकलना होगा तभी उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।रोजगार से सम्बंधित जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकतें हैं।

जयपुर राजस्थान से कपिल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिहीन हैं और सॉफ्टवेर कंपनी में काम कर रहे हैं।वैसे दृष्टिहीन व्यक्ति जो दसवीं और बारवीं कक्षा पास की है ,उनके लिए सॉफ्टवेर कंपनी में वैकेंसी है।किसी को रोजगार की जरुरत हो तो इन्हे संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान के जयपुर से कपिल वर्मा जी कहते है कि ये नेत्रहीन है और सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य कर रहे है। अगर किसी को रोजगार के बारे में जानना है,तो इनसे संपर्क करे। 10वी और 12वी पास और थोड़ा कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना चाहिए।

मिथुन तिवारी जी कहते है कि इन्होने टेलीफोन ऑपरेटर और टाइप का कार्य किया है,अगर इस क्षेत्र में किसी को भी रोजगार के बारे में पता हो,तो जरूर बताये।

Mr. Kapil Verma from Jaipur, Rajasthan says through Hamari Vaani that physically challenged people can contact him for jobs . He himself is visually impaired and has completed his education from Delhi.